लखनऊ, अगस्त 16 -- दो दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर पाया काबू लखनऊ, संवाददाता इस्माइलगंज सेक्टर आठ में दवा गोदाम में आग लग गई। आग की लपट देख अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दो दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। फैजाबाद रोड पर इस्माइलगंज सेक्टर 8 में दीपक मिश्रा का मकान है। घर की पहली मंजिल पर अभय सिंह पटेल का दवाइयों का स्टोर है। वहीं भू तल पर ब्लिंकिट का स्टोर है। रविवार सुबह 11:30 बजे दवा गोदाम में आग लग गई। धुआं और लपट देख आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर एफएसओ इंदिरानगर शत्रुघ्न कुमार दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत कर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। एफएसओ के मुताबिक दमकल कर्मी पहुंचे तो पूरी बिल्डिंग में धुआं भरा हुआ था। दवा के रैपर और गत्तों से आग तेजी से फैली। दमकल कर्मी बीए सेट पहुंचकर भीतर...