बोकारो, सितम्बर 26 -- कोयला कर्मियों को 1 लाख तीन हजार रुपये बोनस दिलवाने का श्रेय कोयला मंत्री व कोयला मंत्रालय ने लिया है। पुर्व में बैंको के साथ सैलरी पैकेज समझौता, दुर्घटना से मृत कार्मिको को 25 लाख मुआवजा, एक करोड़ रुपये का निःशुल्क दुर्घटना बीमा और 12000 रूपया का ड्रेस भत्ता दिलवाने का श्रेय भी कोयला और खान मंत्री व मंत्रालय ले चुका है। कोयला और खान मंत्रालय द्वारा कर्मचारियों के हित मे लिए गए निर्णय पर सेल कर्मी, इस्पात मंत्रालय , इस्पात मंत्री व इस्पात राज्य मंत्री से सवाल पुछ रहे है। जिसमें बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरि ओम ने इसको लेकर कई बार ट्वीटर प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्वीट भी किया है। इस्पात मंत्री और उनके निजी सचिवों को व्हाट्सएप पर पुरा विवरण भी भेजा है। सेल में वर्तमान स्थिति में एक दो बैको के साथ ही करार ह...