रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। मेकॉन लिमिटेड और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) झारखंड केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 11-12 नवंबर को इस्पात उद्योग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्वचालन के उपयोग को बढ़ावा देने को लेकर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मेकॉन के श्यामली कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में यह सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य इस्पात निर्माण में दक्षता, गुणवत्ता और दीर्घकालिक स्थिरता बढ़ाने के साथ-साथ उद्योग के सामने मौजूद पर्यावरणीय व तकनीकी चुनौतियों पर समाधान तलाशना है। भारत की कच्चे इस्पात उत्पादन क्षमता वित्त वर्ष 2024-25 में 200 मिलियन टन तक पहुंच चुकी है। वहीं, राष्ट्रीय इस्पात नीति के अनुसार वर्ष 2030-31 तक भारत की उत्पादन क्षमता 300 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसक...