कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर। इस्पात नगर औद्योगिक क्षेत्र को बदहाल स्थिति से उबारने की कवायद शुरू हो गई है। समस्याओं के निदान की मांग कर रहे उद्यमियों को भी राहत मिलने की उम्मीद है। डीपीआर तैयार करने के लिए उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम, जलकल व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की गठित कमेटी ने उद्यमियों के साथ बुधवार को इस्पात नगर का निरीक्षण किया। डीएम के निर्देश पर गठित कमेटी ने क्षतिग्रस्त सड़कें, नालियों एवं सीवर समस्याओं को देखा। उद्यमियों ने समस्याओं के बारे में भी खुलकर चर्चा की। कमेटी ने बताया कि एक महीने के भीतर इस्टीमेट उद्योग बंधु की बैठक में रखा जाएगा। उपायुक्त उद्योग ने कहा कि विभाग उद्यमियों की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा आगे रहा है। हमारी प्राथमिकता उद्योग संबंधी दिक्कतों को हर हाल में दूर करना है। औद्...