बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। एसएमएस-2 व सीसीएस में इस्पातकर्मियों व ठेकाकर्मियों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को विभाग के मुख्य महाप्रबंधक डी के सकसेना के कार्यालय में झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी के नेतृत्व मे विभागीय नेता, इस्पातकर्मी व ठेकाकर्मियों के बीच वार्ता हुई। जिसमे मुख्य महाप्रबंधक ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए सेफ्टी ,अनुशासन ,मनी कट रोकने व फिर उत्पादन को अपनी प्राथमिकता में रखने का संकल्प बताया। कुछ समस्याओं को उन्होंने आन दि स्पॉट निर्णय लिया और इस तरह के निर्णय से सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की। वार्ता में महाप्रबंधक टी पी वर्मा,संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, विभागीय अध्यक्ष जे एल चौधरी,शाखा सचिव आई डब्लू ए अंन्सारी ,शैलेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार,उपेन्द्र कुमार, ऋ...