हमीरपुर, नवम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। कोरोना संक्रमण काल के दौरान बड़ी संख्या में शासन और प्राइवेट संस्थाओं से दान में मिले ऑक्सीजन कंसट्रेटर इस्तेमाल न होने की वजह से कबाड़ में तब्दील होने लगे है। पचास फीसदी से अधिक कंसट्रेटर खराब हो चुके हैं या फिर स्टोर की शोभा बढ़ा रहे हैं। हालत यह है कि विभाग के पास भी इनका सही-सही आंकड़ा नहीं है। जनपद में कोरोना संक्रमण काल के दौरान बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसट्रेटरों की आवश्यकता पड़ी थी। शासन के साथ-साथ कुछ संस्थाओं ने भी आगे आकर इस कार्य में मदद करते हुए कोरोना पीड़ितों की जान बचाने को लेकर ऑक्सीजन कंसट्रेटर दान में दिए थे। जिनका वितरण आवश्यकता के मुताबिक सीएचसी-पीएचसी में कर दिया गया। लेकिन अधिकांश कंसट्रेटर कबाड़ में तब्दील होने लगे हैं। स्टोर में धूल फांक रहे 40 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मौदहा। कोरोना संक्...