छपरा, अगस्त 12 -- छपरा, एक संवाददाता। पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के द्वारा पार्टी और पदाधिकारी के खिलाफ लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। लोजपा रा के जिलाध्यक्ष रवि प्रताप राठौड़ उर्फ रोबिन सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि जब पार्टी ने जिलाध्यक्ष के पद से हटाया तब वे तिलमिला गए और 129 लोगों से जबरन इस्तीफा दिलाया। इस्तीफा देने वाले अधिकांश लोग आज भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व पार्टी के प्रति समर्पित है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष पंचायतीराज माया शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह , जिला सचिव परमात्मा मांझी , महेश कुमार, मृत्युंजय सिंह, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह,समेत जिला उपाध्यक्ष ,जिला महासचिव, जिला सचिव व प्रखंड अध्यक्ष समेत 189 कार्यकर्ता मौजूद थे...