नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Apple CEO Tim Cook जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल के दिग्गज टिम कुक अगले साल (यानी 2026) की शुरुआत में कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कुक, जो इस साल 65 साल के हो गए हैं, ने 2011 में ऐप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के निधन के बाद यह पद संभाला था और 14 साल तक कंपनी की कमान संभालने के बाद आखिरकार उनके कंपनी छोड़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने सीईओ पद के उत्तराधिकारी की तलाश तेज कर दी है, और बताया जा रहा है कि कुक ने खुद अपने रिप्लेसमेंट के लिए किसी आंतरिक उम्मीदवार को प्राथमिकता दी है। कुक चाहते हैं कि नया सीईओ कंपनी के अंदर से ही चुना जाए। ऐप्पल में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन टर्नस को इस समय टिम कुक के सबसे स...