नई दिल्ली, अगस्त 26 -- पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच तनावपूर्ण रिश्ते जगजाहिर हैं। उसकी शुरुआत दिल्ली में एक फर्स्ट-क्लास मैच के दौरान दोनों के बीच हुई झड़प से हुई थी। तिवारी अक्सर ये आरोप लगाते रहे हैं कि गंभीर ने उनके साथ गालीगलौज की थी। अब पूर्व क्रिकेटर ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर गौतम गंभीर को 'पाखंडी' बताया है। उन्होंने गंभीर के पुराने इंटरव्यूज का हवाला देते हुए कहा है कि अगर वह पाखंडी नहीं हैं तो मुख्य कोच पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते। वह तो कहते थे कि पाकिस्तान जब तक सीमा-पार आतंकवाद नहीं रोकता, तब तक उसके साथ कोई भी मैच नहीं खेला जाना चाहिए। गौतम गंभीर ने इस साल भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी बयान दिया था। तिवारी ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन ...