बदायूं, मई 9 -- सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके गिरफ्तार लिया है। आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम पर विवादित कमेंट किए जाने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला बिसौली थाना क्षेत्र के नागपुर गांव का है। गांव के एक युवक गुड्डू ने इंस्टाग्राम पर एक सवालिया पोस्ट पाकिस्तान के साथ कौन है पर जवाब देते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद कमेंट कर दिया। युवक की इस टिप्पणी को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। रात होते-होते दर्जनों लोग उसके घर पहुंच गए और सवाल-जवाब शुरू हो गए। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक युवक फरार हो च...