बदायूं, मई 8 -- बिसौली (बदायूं)। बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए पाक समर्थित वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट लिखने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पाक के समर्थन में इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो को समुदाय विशेष के युवक द्वारा शेयर किया गया था, जिसमें लिखा है कि पाकिस्तान के साथ कौन है। इंस्टाग्राम की इसी पोस्ट पर गांव के युवक ने पाक जिंदाबाद का नारा लिखते हुए इमोजी भी बनाई थी। गांव के लोगों ने इस पोस्ट को देखा तो वे लोग आरोपी गुड्डू खान के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर बुलाकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की नाराजगी पर आरोपी ने कहा कि पोस्ट डिलीट कर देगा। बाद में आरोपी के घर के बाहर लोगों की भीड़ इस बात प...