मुरादाबाद, अगस्त 14 -- इस वर्ष इस्कॉन जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को व्हाइट हाउस में मनाया। हय जानकारी देते हुए इस्कॉन प्रबंधक उज्जवल सुंदर दास ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ दिन में आशियाना स्थित केंद्र पर किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भगवान का अभिषेक करेंगे। इसके बाद दिव्य प्रसादम का वितरण आरंभ होगा। इसके साथ ही वृंदावन से आए रॉक बैंड की टीम हरि नाम संकीर्तन और आतिशबाजी की जाएगी। शरण प्रिय दास, सचिनंदनदास, महामुनि दास, राधिका माधव दास, साक्षी गौरांग दास, अचिंत्य कृष्ण दास, मोहित अग्रवाल राधा कांत गिरधारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...