लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- इस्कॉन लखीमपुर के भक्तों ने पवित्र नैमिषारण्य धाम की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा की। इस दौरान भक्तों ने धाम के प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों के दर्शन कर आस्था और भक्ति का अनुभव प्राप्त किया। इस्कॉन मंदिर लखीमपुर परिसर में पूजन-अर्चना और कीर्तन के बाद बस यात्रा के लिए रवाना हुई। यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के भक्त उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी के लिए प्रसादम की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। भक्तों ने सबसे पहले चक्र तीर्थ पर स्नान किया, जिसे नैमिषारण्य का हृदय माना जाता है। इसके बाद ललिता देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी, व्यासन गद्दी और दधीचि मंदिर आदि का दर्शन-पूजन किया। मान्यता है कि यही वह स्थल है जहां महर्षि व्यास ने 88 हजार ऋषियों को पुराणों का उपदेश दिय...