धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। जगजीवन नगर स्थित इस्कॉन मेडिटेशन सेंटर में बुधवार को बीसीसीएल के अधिकारियों के लिए विशेष स्ट्रेस मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सेमिनार को दो भागों में बांटा गया। पहले चरण में स्ट्रेस के कारण को भगवद्गीता के माध्यम से समझाया गया और उन कारणों से उत्पन्न होने वाले तनाव के लक्षण बताए गए। दूसरे चरण में आधुनिक जीवन में इस महामारी के निदान पर समर्पित रहा। सेमिनार के मुख्य वक्ता इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष नामप्रेम प्रभु और उपाध्यक्ष दामोदर गोविंद प्रभु ने बीसीसीएल कर्मियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के गुर सिखाए। नामप्रेम प्रभु ने मुख्य रूप से यह समझाया कि अपेक्षा और वास्तविकता के बीच के अंतर को ही स्ट्रेस या तनाव कहा जाता है। बीसीसीएल कर्मचारियों को संगीत और मंत्र मेडिटेशन का वास्तविक ...