कानपुर, अगस्त 9 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता इस्कॉन ने शनिवार को श्री कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राताश्री बलराम का आविर्भाव दिवस, बलराम पूर्णिमा का भव्य उत्सव मनाया। बलराम पूर्णिमा के ही दिन श्री राधा कृष्ण झूलन यात्रा को भव्य रूप से विराम दिया गया। संकीर्तन के बीच भक्तों ने भगवान को झूला झुलाया। प्रार्थनाएं अर्पित कीं। इस उपलक्ष्य पर इस्कॉन में अत्यंत विशेष उत्सव का आयोजन हुआ। पूरे मंदिर प्रांगण को आदि गुरु बलराम के आगमन के लिए सुंदरता से सजाया गया। मंगला आरती एवं दर्शन आरती में भक्तों ने बलराम की प्रार्थनाओं के बाद प्रातः कालीन श्रीमद्भागवतम सत्र आयोजित हुआ। आचार्य रत्न प्रभु जी ने इस विशेष कक्षा में भगवान श्री बलराम के गोपनीय तत्व से संबंधित सुंदर कथा की गई। कहा, शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के प्रथम विस्तार श्री बलराम हैं, जो आगे पुरुष ...