लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- लखीमपुर, संवाददाता। इस्कॉन मंदिर में तुलसी महारानी व शालिग्राम भगवान का विवाह उत्सव भक्तिमय उल्लास, प्रेम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में कीर्तन, भजन और पुष्प सज्जा की गई। जहां भक्त हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते हुए भक्ति में लीन रहे। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और विवाह उत्सव के साक्षी बने। मंदिर के मुख्य संचालक सुनील मुकुंद प्रभु ने बताया कि यह उत्सव भक्तों के आध्यात्मिक जीवन में प्रेम और समर्पण का भाव जाग्रत करता है। इस्कॉन मीडिया प्रभारी नूतन मिश्रा और स्पर्श सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल हुए भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...