अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- हरदुआगंज, संवाददाता। इस्कॉन गीता ज्ञान मंदिर में गीता जयंती महोत्सव तथा मंदिर का नवम वार्षिकोत्सव भक्तिभाव और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ उत्साहपूर्ण गीता क्विज कॉन्टेस्ट से हुआ, जिसे "कौन बनेगा करोड़पति" की शैली में आयोजित किया गया।इस अवसर पर वृन्दावन से आए श्रील कृतु दास अधिभारी महाराज तथा मेयर प्रशांत सिंगल उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मंदिर निर्माण में उल्लेखनीय सहयोग देने वाले अलीगढ़ के प्रमुख दानदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, इसमें पंकज महलवार (आईआईएमटी समूह) का 1.25 करोड़ रुपये तथा वीरेंद्र सिंह चौहान का 50 लाख रुपये का सहयोग रहा। इसके उपरांत सुंदर कीर्तन और भगवान का पुष्प अभिषेक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सीए दिवाकर वार्ष्णेय, एडवोकेट राकेश गुप...