दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। शहर के शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से 29 जून रविवार को श्री श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक लक्ष्मण कृपा दास ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा श्यामा माई मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर मिर्जापुर चौक, पूनम सिनेमा रोड, टावर चौक, महाराजी पुल से इस्कॉन मंदिर परिसर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि आकर्षक रथ पर सवार होकर श्री श्री जगन्नाथ जी, बलदेव जी और सुभद्रा महारानी नगर भ्रमण करेंगे और सभी भक्तों को दर्शन देंगे। इस कार्यक्रम में रथ पर भगवान की महाआरती भी की जाएगी। साथ ही भगवान को अति प्रिय 56 भोग भी लगाया जायेगा। रास्ते में सभी भक्त रथ को रस्सी से खींचकर आगे बढ़ाएंगे। हरिनाम संकीर्तन की धुन पर सभी भक्त हर्षोल्लास के साथ झूमते, नाचते और गाते हुए यात्रा ...