प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। इस्कॉन मंदिर बलुआघाट के परिसर में चल रहे तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन रविवार को भव्यता के साथ हुआ। समापन पर मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री जय प्रकाश की अगुवाई में इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद की व्यास पूजा की गई। पंच द्रव्य से अभिषेक किया गया और उन्हें 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पण कर उनकी आरती उतारी गई। इस दौरान परिसर में उपस्थित अनुयायियों ने ढोल मजीरा की धुन पर हरे नाम संकीर्तन का जप किया गया। शाम को कई स्टाल लगाकर महाप्रसाद का वितरण हुआ। जिसमें देर रात तक दस हजार से अधिक लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...