नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 33 स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। मंदिर में पर्व को लेकर तैयारियां जारी है। पंजाल लगाने के साथ मंदिरों को लाइटों और फूलों से सजाया गया है। मंदिर के मीडिया प्रभारी ऐकांत धामदास ने बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी बनाया जाएगा, इसको लेकर मंदिर में विशेष तैयारियां की गई है। जन्माष्टमी पर मंगोलिया, फ्रांस, रूस और कनाडा के भक्त कृष्ण धुन पर नृत्य प्रस्तुत करेगे। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी को भव्य बनाने के लिए इस्कॉन मंदिर को ब्रज की तरह सजाया जा रहा है। इसमें फूलों सहित विभिन्न प्रकार की साज सज्जा की सामग्री से मन्दिर की सजावट की गई है। भगवान् ब्रज में प्रकट हुए थे, इसलिए मन्दिर को ब्रज जैसा सुन्दर दिखाने के लिए लगभग पांच क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया ग...