औरंगाबाद, अगस्त 19 -- शहर के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव इस बार दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर परिसर और आस-पास का वातावरण श्रीकृष्ण भक्ति से सराबोर हो उठा। शनिवार को सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां पहुंचे। रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का 108 प्रकार की वस्तुओं से महा अभिषेक किया गया और उसी क्षण दीपदान हुआ, जिसमें हजारों दीपकों से पूरा मंदिर परिसर जगमग हो गया। भक्तों ने यहां संकीर्तन किया और भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए। फूल बंगला सज्जा और भागवत कथा विशेष आकर्षण रहे, जिसमें कृष्ण लीलाओं का रसपान कराया गया। इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें युवाओं और बच्चों की टोली ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे वातावरण में उल्लास और जयकारे गूंजते रहे। महोत्सव का दूसरा दिन रविवार ...