गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद। राज नगर सेक्टर-11 स्थित इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद की जा रही है। इसको लेकर मंदिर की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर में शनिवार रात 10:30 बजे से कान्हा के जन्म की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। कान्हा के स्वागत के लिए मंदिर में देश और विदेशी फूलों का बंगला तैयार किया गया है। राजनगर सेक्टर-11 स्थित इस्कॉन मंदिर में बड़ी तादाद में भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए आईएमटी से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर सेवादारों की नियुक्ति कर दी है। अगर जाम की स्थिति बनी तो सेवादार भानु को दूसरी ओर डायवर्ट करने मे सहयोग करेंगे। मंदिर के सचिव सुरेश्वर दास ने बताया कि मंदिर से लेकर सेक्टर -10 तिराहे तक रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है। मंदिर से आईएमटी कॉलेज, सै...