पटना, अप्रैल 23 -- बुद्धमार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) पटना में मंदिर की स्थापना और श्री राधा-बांके बिहारी की प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ ब्रह्मोत्सव और कीर्तन मेले के रूप में मनाया जाएगा। बुद्धमार्ग स्थित मंदिर में यह तीन दिवसीय आयोजन 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा। मौके पर यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। मायापुर धाम (पश्चिम बंगाल) सहित अमेरिका, रूस, बांग्लादेश, नेपाल और भारत के विभिन्न कोनों से कीर्तन सेवक, संन्यासी और वैकुंठवासी भक्तगण पटना आने की सूचना है। कार्यक्रम में इस्कॉन बिहार व झारखंड के क्षेत्रीय सचिव एचजी नारू गोपाल प्रभु मौजूद रहेंगे। बताते चले कि इस्कॉन पटना पिछले तीन वर्षों से यह महोत्सव न केवल भक्तों के लिए आनंद का कारण बनेगा, बल्कि सम्पूर्ण समाज को एकता, स...