भभुआ, अगस्त 11 -- पांच दिवसीय कार्यक्रम को लेकर मंदिर को दिया जा रहा है आकर्षक लुक, रंग-बिरंगे परिधान में बच्चे पेश करेंगे डांस और ड्रामा इस्कॉन संस्थापक आचार्य भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद जी का मनाया जाएगा जन्मोत्सव शृंगार, महाभिषेक, कथा, कीर्तन, महाआरती, महाप्रसादम का किया जाएगा आयोजन (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के बाईपास रोड में अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्णभवनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा संचालित नामहट्ट सेंटर इस्कॉन मंदिर में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव 13 अगस्त से शुरू होगा और 17 अगस्त को महाप्रसादम के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। इसकी जानकारी इस्कॉलन मंदिर के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त सुबह 7:30 बजे शृंगार दर्शन के बाद 8:00 बजे से इस्कॉन चौपाटी मुंबई के सुदामा दास जी ...