बरेली, अगस्त 25 -- स्केच गैलरी ने रविवार को इस्कॉन मंदिर, बरेली में लाइव स्केचिंग और पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में 25 से अधिक कलाकार और छात्र शामिल हुए। छात्रों ने सुंदर चित्रकृतियां बनाईं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण निर्दोष सिंह का लाइव डेमो रहा, जिसमें उन्होंने पेंटिंग और स्केचिंग की बारीकियां बताईं। राधा-कृष्ण थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में निर्दोष सिंह, ईशान, सुनील, वैष्णवी, अज़ीम , रौशनी आदि ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इस आयोजन का उद्देश्य कला और संस्कृति को बढ़ावा देना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...