हाथरस, अक्टूबर 13 -- मुरसान। क्षेत्र के मगटई गांव में इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए भूमि का सर्वे किया गया। हाथरस इस्कॉन मंदिर के प्रचारक श्यामानंद दास, परम सुंदर कृष्ण दास, रमन दास और रघुकुल नायक दास सहित भक्तों ने सर्वेयर के साथ महेश दीक्षित द्वारा दान की गई भूमि का निरीक्षण किया। इस्कॉन की टीम इस सर्वे के आधार पर मंदिर निर्माण की आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस अवसर पर साप्ताहिक कीर्तन और कथा का आयोजन भी किया गया। कथा के दौरान इस्कॉन के वक्ता ने भगवान के नाम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगवान का नाम लेने से उनके प्रति प्रेम बढ़ता है और स्वामित्व व अहंकार की भावना त्यागकर जीवन को सरल व आनंददायक बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले छह सप्ताह से मगटई में इस्कॉन हाथरस द्वारा नियमित रूप से साप्ताहिक कीर्तन और कथा कार्यक्रम आयोजि...