नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जन्माष्टमी के मौके पर सेक्टर-33ए स्थित इस्कॉन मंदिर में काफी संख्या में लोग आते हैं। इसको देखते हुए शनिवार को मंदिर के आसपास वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा। इससे पहले शुक्रवार सुबह से सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे से सीधे इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। सेक्टर-19 सनातन और सेक्टर-2 लाल मंदिर के आसपास जरूरत पड़ने पर शनिवार दोपहर से ही व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहे से सीधे सेक्टर-31-25 चौराहे की ओर शनिवार को वाहन आ-जा नहीं सकेंगे। हालांकि, शुक्रवार को ही गिझौड़ चौराहे से कुछ आगे सेक्टर-33 कट से एनटीपीसी अंडरपास के पास रास्ता बंद कर दिया जाएगा। डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि मंदिरों मे...