रांची, अगस्त 16 -- रातू, प्रतिनिधि। इस्कॉन रांची के तत्वावधान में शनिवार को अशोक वाटिका कमड़े में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। शाम पांच बजे अशोक वाटिका कमड़े से पंडरा तक श्रीकृष्ण की झांकी निकाली गई और मध्यरात्रि 12 बजे तक बच्चों द्वारा मनमोहक श्रीकृष्ण लीला झांकी, गोपी प्राणधन दास गोपाल के द्वारा कृष्ण कथा, भजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद राधाकृष्ण का महाभिषेक कर प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देकर गीता के उपदेश को जीवन में आत्मसात करने को कहा। इस्कॉन रांची के प्रबंधक भूपति गोविंद दास ने श्रीकृष्ण की महिमा कि चर्चा कर लोगों को संस्था से जुड़ने की अपील की। वहीं महोत्सव का फेसबुक, यूट्यूब, जियो एप पर लाइव प्रसारित किया गया। रविवार ...