धनबाद, जून 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता फूलों से सजा रथ और उस पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा। रथ के सामने नाचते-गाते सैकड़ों भक्त प्रभु जगन्नाथ की रथ को खींच रहे हैं। सरायढेला के स्टीलगेट से जब इस्कॉन की ओर से सुसज्जित यह रथ निकला तो पूरा क्षेत्र प्रभु जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा। सबसे आगे गौर निताई का विग्रह उसके पीछे हरिनाम संकीर्तन पर झूमते श्रद्धालु तो दूसरी तरफ ओडीसी, बंगाली और झारखंडी नृत्य करतीं महिलाएं। रथ जहां-जहां से गुजरा देखनेवालों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन को आतुर श्रद्धालु मशक्कत के बाद रथ तक पहुंचे तो कई लोग रथ के साथ ही चल दिए। प्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए लोगों में होड़ मची थी। इस दौरान जगह-जगह भगवान जगन्नाथ के रथ का स्वागत किया गया। गुरु पूजा के साथ शुरू हुई रथयात्रा रथयात्रा प्रारंभ ह...