पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। इस्कॉन के पलामू यूनिट 27 जून को भगवान जगन्नाथ स्वामी के रथ यात्रा महामहोत्सव की तैयारी रविवार से शुरू की। मेदिनीनगर सिटी के पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास में इस्कॉन परिवार से प्रेस वार्ता आयोजन की रूपरेखा और तैयारी शुरू किए जाने की जानकारी दी। इस्कॉन के मायापुर केंद्र के संकीर्तन डिपार्टमेंट के प्रमुख गौर धाम प्रभु ने कहा कि मेदिनीनगर में रथयात्रा निकालने संबंधी तैयारी की पहली बैठक रविवार को हुई। इसमें 27 जून को भगवान जगन्नाथ स्वामी के रथयात्रा हरे कृष्ण निवास से ही निकालने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष भी रूट गत वर्ष के अनुरूप ही होगी। रथ यात्रा समापन के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रेसवार्ता में इस्कॉन के पलामू विंग के प्रबंधक सुंदर माधव दास उर्फ संजय पांडेय, उप प्रबंधक अरविंद नाभ द...