चक्रधरपुर, अक्टूबर 4 -- श्री श्री हरे कृष्ण प्रचार समिति चक्रधरपुर(इस्कॉन) की ओर से दुर्गा पूजा के पावन अवसर गुरु और कृष्ण की प्रसन्नता के लिए श्रीमद भागवत गीता यथा-रुप , वालमीकि रामायण, लीली पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण एवं धार्मिक एवं ज्ञानवर्द्धन मध्यम व छोटी पुस्तकों का वितरण किया गया। बुधवार और गुरुवार शाम को समित के सदस्यों एवं उनके परिवार के लोगों के द्वारा न्यू बस स्टेंड दुर्गा पूजा समिति (नगर परिषद परिसर) में यह पुस्तकें वितरित की गई। अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक पंडाल परिसर में इस्कॉन चक्रधरपुर के प्रमुख प्रकाश प्रभु के नेतृत्व में यह पुस्तकें वितरित की गई। दशमी को भी पुस्तक वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा। बुधवार को मुख्य रुप से प्रकाश प्रभु, अन्नपूर्णा माता एवं परिवार, श्री निवास प्रभु एवं दिव्या माता, संजय प्रभु पार्वती मात...