रांची, अगस्त 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। इस्कॉन, रांची की ओर से शनिवार को आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया। श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा-ब्रज की थीम पर 12 प्रमुख वनों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पूरा आयोजन स्थल वृंदावन नजर आया। धार्मिक कार्यक्रमों में भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश एसएन पाठक, न्यायाधीश आनंद सेन, रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एनएन पाण्डेय, आईपीएस मनोज कौशिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के उत्कर्ष कुमार समेत कई सरकारी अधिकारी और व्यवसायी पहुंचे। प्रह्लाद स्कूल के बच्चों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। वहीं, इस्कॉन यूथ फोरम के भक्तों की नृत्य प्रस्तुति ने भक्तों को आनंद की अनुभूति दी। संध्या 4 बजे से मधुर कीर्तन की प्रस्तुति हुई। साथ ही कई भक्त...