हाथरस, सितम्बर 15 -- हाथरस। ब्लाक मुरसान के गांव मगटई में इस्कांन मंदिर गौशाला व गुरुकुल का निर्माण होगा। इसके लिए गांव के एक व्यक्ति ने इस्कान ट्रस्ट को चालीस बीघा भूमि दान में दी है। अब मंदिर निर्माण से पूर्व इस्कॉन की संस्था भजन कीर्तन कर लोगों को जागरुक कर रही है। रविवार को गांव में जगह जगह इस्कॉन मंदिर के बोर्ड लगाए गए। रविवार को इस्कॉन मंदिर की प्रचारक टीम गांव पहुंची। भजन कीर्तन किया। इसके बाद गांव में जगह जगह इस्कॉन संस्था की टीम के द्वारा बोर्ड लगाए गए। इस्कॉन मंदिर का निर्माण हाथरस शहर से 14 किलोमीटर दूर मगटई गांव में किया जाएगा। हाथरस से मथुरा जाने वाले श्रध्दालु इस्कॉन मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। यह गांव सदाबाद मुरसान रोड से दो किलोमीटर की दूरी पर है। इस रोड से गुजरने वाले भी मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। योजना के अनुसार पंद्रह बीघा...