रांची, अगस्त 17 -- रातू, प्रतिनिधि। इस्कॉन रांची द्वारा अशोक वाटिका बैंक्वेट हाल कमड़े में रविवार को दो दिनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न हो गया। रविवार को इस्कॉन के संस्थापक भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपादजी का 128वां जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन से की गई। इसके बाद स्वामी श्रील प्रभुपाद का अभिषेक और पुष्पांजलि की गई। प्रबंधक भूपति गोविंद दास ने श्रील प्रभुपाद की जीवनी की जानकारी देकर उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की। इसके बाद 56 प्रकार के भोग लगाकर महाभंडारा का आयोजन किया गया। वहीं शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, विशिष्ट अतिथि डॉ रोहित प्रसाद, कृषि प्रधान सचिव प्रदीप कुमार हजारी, सुमित सिंह, पंकज...