सुल्तानपुर, मई 28 -- गोसाईगंज। थाने की पुलिस ने मंगलवार को भटपुरा स्थित बाग से चुराई गई बोलेरो को बरामद किया, पुलिस अब विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को भटपुरा बाग के पास सड़क किनारे एक बोलेरो खड़ी दिखी। कुछ देर तक बोलेरो के पास जब कोई नहीं दिखा तो लोगों ने इस मामले को संदिग्ध मानकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक कैलाश सिंह और हेड कांस्टेबल अयूब खान मौके पर पहुंचे। बोलेरो पर अंकित नंबर पर पुलिस ने जब संपर्क किया तो पता चला कि वाहन बल्दीराय थाना क्षेत्र इसौली गांव निवासी वीरेंद्र सोनकर की है। यह बोलेरो बीते 11 मई को चोरी हो गई थी। इसकी रिपोर्ट बल्दीराय थाने में दर्ज है। पुलिस बरामद बोलेरो को द्वारिकागंज चौकी पर लाई है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि बरामद...