दिल्ली, मार्च 9 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आज महिला समृद्धि योजना पर फिर सवाल पूछा है। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे ने इसे बेहद कठिन बताते हुए कहा कि इस योजना को लागू करना बहुत कठिन है। उन्होंने पूछा कि कमेटी बन गई, लेकिन बिना मापदंड तय किए आपने बजटिंग कैसे तय कर दी? संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि चुनाव के समय तो हर महिला को देने की बात की थी,तब ये नहीं बताया था कि इसे नहीं देंगे, उसे नहीं देंगे। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार रहे संदीप दीक्षित ने कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक अगर दिल्ली में 18 साल से ऊपर की हर महिला को यह मुआवजा दिया जाए तो 20-22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आएगा। लेकिन भाजपा ने इसके लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिसका अर्थ है कि उनकी योजना यह मानदेय केवल एक चौथाई मह...