मथुरा, मई 22 -- शासन की गाइड लाइन के बावजूद पंचायत सहायकों की नियुक्ति में चहेतों को स्थान दे रहे हैं। इसके लिए पात्र अभ्यार्थियों के आवेदन गायब भी कर दिए जा रहे हैं। फरह की ग्राम पंचायत चौकी पुरा में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत चौकीपुरा में पंचायत सहायक पद के लिए गांव के तीन युवा मुनेश, रवि एवं सतीश ने अपने आवेदन किए थे। सतीश एवं रवि का कहना है कि दोनों ने अपने आवेदन एक साथ ग्राम पंचायत सचिव हरवेन्द्र सिंह पंचायत घर पर जाकर सौंपे थे। आवेदन के कुछ समय बाद सतीश को पता लगा कि पंचायत सहायक की जनपदीय स्वीकृति सूची में उसकी मेरिट से कम मेरिट वाले का नाम आया है। जबकि उसके आवेदन का कहीं जिक्र नहीं है। उसने जब पंचायत सचिव से अपने आवेदन की स्थिति और कम मेरिट वाले की नियुक्ति का कारण पूछा तो आरोप है कि पंचायत सचिव ने उसे धमकाते हुए...