मथुरा, फरवरी 16 -- शुक्रवार रात लोहवन में शादी समरोह में पलक झपकते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। भतीजी की विदाई रस्म होने के बाद परिजन चलने लगे तो थोड़ी देर के लिए आराम करने गये चाचा मृत मिले। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। उनका गमगीन माहौल में शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। लोहवन निवासी किशोर शर्मा जनपद न्यायालय में कोर्ट संख्या-पांच के पेशकार हैं। उनकी बड़ी बेटी आकांक्षा शर्मा की शुक्रवार को गोकुल स्थित हवेली में शादी थी। शादी समारोह में पिछले काफी दिनों से रूपकिशोर के साथ ही बड़े भाई राजू पंडित व छोटा भाई राकेश शर्मा उर्फ राको पंडित (45) (सहकारी बैंक बलदेव में मैनेजर) अपनी भतीजी की शादी की तैयारियों में लगे थे। स्टेज, माला और भांवर पड़ने के बाद रात करीब ढाई ...