मथुरा, मई 6 -- जैंत क्षेत्र में हुए हादसे में मृत तीनों सगे भाईयों का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में ध्रुव घाट स्थित श्मशान पर रविवार शाम किया गया। इस दौरान एक के बेटा न होने पर उसकी बेटी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सभी की आंखों में आंसू थे। वहीं दूसरी ओर सिटी हॉस्पिटल में उपचाररत भतीजे शिवम की हालत में सुधार हुआ है। उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बताते चलें कि शनिवार को रामताल-कीकी नगला के मध्य हुए सड़क हादसे में एयरपोर्ट गली, राजनगर इंदौर निवासी तीन सगे भाई मुकेश, हुकमचंद्र व प्यारेलाल शर्मा की मौत के बाद तीन भाईयों के शवों का पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताते हैं कि इसके बाद परिजन उनके शवों को इंदौर लेकर जा रहे थे लेकिन फ्रिजर आदि की व्यवस्था न होने के चलते परिजन तीनों के शव नहीं ले जा सके। शाम को प...