मथुरा, अप्रैल 11 -- मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर छह दिन पूर्व सुबह कुशीनगर के लोगों से लूटी कार को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। वहीं इस लूट में शामिल एक शातिर ने अपनी जमानत तुड़वाकर बुलंदशहर में सरेंडर कर दिया है। पुलिस टीम उसके दो साथियों की संभावित स्थलों पर तलाश कर रही है। शीघ्र ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। शातिर बुलंदशहर के बताये जा रहे हैं। बताते चलें कि शनिवार सुबह होंडा सिटी से श्रीराम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी अपने दोस्त मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा के साथ वैष्णो देवी दर्शन को जाते समय नौहझीली क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। माइल स्टोन-63 के समीप वे लघु शंका को रुके थे। तभी पीछे से आये वैन्यू कार सवार दो बदमाशों ने होंडा सवारों को गन प्वाइंट पर लेकर होंडा सिटी ...