नई दिल्ली, जून 20 -- भारत में टू-व्हीलर बाजार एक बार फिर मई 2025 में जोरदार रफ्तार पकड़ता नजर आया। देश के टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री 11,84,386 यूनिट्स रही, जो मई 2024 के मुकाबले 3.72% ज्यादा है। पिछले साल इस आंकड़े में 11,41,891 यूनिट्स बिकी थीं।आइए इस महीने के टॉप-10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि इसमें किसने बाजी मारी है। यह भी पढ़ें- जल्द शुरू होने वाली है हीरो जूम 160 की डिलीवरी, कीमत कीमत Rs.1.48 लाख1-हीरो स्प्लेंडर की बिक्री हीरो स्प्लेंडर की बिक्री 3,10,335 यूनिट्स की रही, जिसने 1.86% की बढ़त हासिल की। एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का खिताब अपने नाम किया। दमदार माइलेज, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और बजट-फ्रेंडली दाम इसे रूलिंग किंग बनाए रख...