जयपुर, अगस्त 1 -- जयपुर की गर्मी तो हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार तापमान सियासत में चढ़ गया है। वजह है जयपुर शहर बीजेपी की नई कार्यकारिणी की वो लिस्ट, जिसने महज कुछ मिनटों के लिए सोशल मीडिया पर दस्तक दी और फिर... धमाके के साथ गायब हो गई! लेकिन भाईसाहब, जो सामने आ गया, उसे भला कौन भुला पाया है? दरअसल, शुक्रवार की सुबह जयपुर शहर बीजेपी के अध्यक्ष अमित गोयल ने अपनी कार्यकारिणी की लिस्ट बड़े ठाठ से सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लेकिन कुछ ही मिनटों में वो लिस्ट ऐसे डिलीट हुई जैसे कभी थी ही नहीं! वजह पूछो तो जवाब मिला - "कंप्यूटर ऑपरेटर से गलती हो गई..." अब यह कौनसी 'ग़लती' थी, जिसमें नेता जी के सिफारिशी नोट तक टाइप होकर लिस्ट में चिपक गए? लिस्ट में कुल 34 नाम थे, लेकिन मसाला तो तब निकला जब पता चला कि इनमें से पूरे 22 पदाधिकारी किसी न किसी ब...