नई दिल्ली, अगस्त 5 -- गौतम गंभीर के कोचिंग युग में एक शब्द अचानक काफी चर्चा में आया- वर्कलोड मैनेजमेंट। हिंदी में कहें तो कार्यभार प्रबंधन। ऐसा नहीं है कि ये कॉन्सेप्ट नया है। पहले भी खिलाड़ियों को आराम दिया जाता था। लेकिन ऐसा कम महत्वपूर्ण मैचों जैसे महज औपचारिकता वाले मुकाबलों में किया जाता था। स्थापित खिलाड़ियों को आराम भी मिल जाता था और नए खिलाड़ियों को मौका भी। तब वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर महत्वपूर्ण मुकाबलों से स्टार खिलाड़ी दूर नहीं होते थे। या तो आप शत प्रतिशत ठीक हैं सीरीज के लिए या फिर नहीं। अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 'वर्कलोड मैनेजमेंट' को लेकर गौतम गंभीर को कड़ी नसीहत दी है। कहा है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से इस शब्द को मिटा देना चाहिए। कठिन से कठिन हालात में सरहद की निगहबानी करते भारतीय सेना के जांबाजों क...