बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- इसुआ में जमीन मिलने के बाद मिली प्रशासनिक स्वीकृति, जल्द निर्माण काम होगा शुरू सभी 8 पंचायतों में सरकार भवन बनने का सपना होगा साकार चेरो और ससौर में चल रहा तेजी से निर्माण काम फोटो : सरमेरा पंचायत : मीरनगर में बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की सभी आठ पंचायतों में सरकार भवन बनने का सपना जल्द ही साकार होगा। जिला का यह पहला प्रखंड होगा, जहां सभी पंचायतों का अपना कार्यालय होगा। इसुआ में जमीन मिलने के बाद वहां भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही निर्माण काम शुरू हो जाएगा। जबकि, चेरो और ससौर में भवन का निर्माण काम तेजी से चल रहा है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया गया कि पूर्व से तीन पंचायतों मलावां, केनार तथा हुसैना में पंचायत सरकार भवन बन चु...