बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- सरमेरा, निज संवाददाता। सुदूरवर्ती इलाका सरमेरा के टाल क्षेत्र की रक्षा व वहां लगी फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों व ग्रामीणों ने इसुआ व चेरों में पुलिस कैंप खालने की मांग की है। यहां मंसूर, चना, मटर, खेसारी, सरसों समेत अन्य तेलहन व दलहन फसलें किसान लगाते हैं। लेकिन, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था नहीं होने से असामाजिक तत्व के लोग फसलों को उखाड़कर मवेशियों को खिला देते हैं। साथ ही नीलगाय व अन्य जानवरों से भी काफी क्षति होती है। किसान संजीव कुमार, ध्रुव कुमार, परशुराम सिंह, वृंदावन के दामोदर महतो, टुन्ना महतो, चेरों के मुकेश चौधरी, नाजुक सिंह, डबलू सिंह व अन्य ने कहा कि कुछ साल पहले तक इसुआ और चेरों वृंदावन में शसस्त्र सुरक्षा दस्ता का कैंप दिसबंर माह से फसल कटने तक लगाया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...