बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- पूजा पंडाल इसुआ : आकर्षक होगी मां की प्रतिमा, दर्शन कर भक्तजन होंगे गदगद पिछले 65 वर्षों से स्थापित हो रही मां दुर्गा की प्रतिमा, उमड़ती है भक्तों की भीड़ हर साल की तरह इस बार भी कुछ अलग करने की तैयारी में जुटी है पूजा समिति फोटो सरमेरा दुर्गा01 - इसुआ में इसी रूप में भक्तों को दर्शन देंगी मां शेरावाली। सरमेरा दुर्गा02 - रवीन्द्र कुमार सिंह, सचिव, दुर्गा पूजा समिति, इसुआ सरमेरा, निज संवाददाता। जिले की पूर्वी सीमा पर बसा सरमेरा प्रखंड का सुदूरवर्ती टाल क्षेत्र के इसुआ गांव में हर साल दशहरा मेला लगता है। माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है। यहां 65 वर्षों से मां की आराधना हो रही है। हर बार की तरह इस बार भी कुछ खास करने की तैयारी में पूजा समिति के लोग जुटे हैं। कारीगरों द्वारा पंडाल तो मूर्तिकारों द...