छपरा, सितम्बर 28 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। तरैया के भाजपा विधायक सह बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने रविवार को प्रखंड में दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। शिलान्यास किए जाने वाली सड़कों में टेढ़ा महादलित टोला से प्रेम कुमार के घर एवं अगौथर सुंदर बलुआ तक, डोईला कुम्हैला रोड से महादलित टोला, डीह छपिया मशरक पथ से महादलित टोला तक, डबरा नदी पर डीह छपिया अनुसूचित जाति के उत्तर डुमरी कालीघाट तक, डोईला बेसिक स्कूल से गंगौली सीमा तक, हनुमानगंज डोईला रोड से डोईला पूरब टोला तक, डुमरी डबरा नदी रोड से दलित टोला तक विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। वहीं डीह छपिया गांव में कला मंच और डुमरी छपिया गांव स्थित गंडार पुल के पास महाराणा संगा यात्री शेड का विधिवत उद्घाटन किया। इसके अलावा 309 और अन्य योजनाओं के स्वीकृत हो...