छपरा, जुलाई 8 -- छपरा। मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा 9 जुलाई को बुलाए बिहार बंद को लेकर इसुआपुर में महागठबंधन के नेताओं व सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने पैदल मार्च में हिस्सा लिया। इस दौरान तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका राय, चंदेश्वर राय, सीपीआई के देवानंद प्रसाद, वीआईपी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सहनी व अजय राय भी मौजूद थे। इसके पूर्व सारण विकास मंच ने समर्थन करने का पहले ही एलान किया था। इसको लेकर सोमवार को सारण विकास मंच की एक बैठक हुई थी। बैठक के संबंध में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लोकतंत्र की हत्या के इस कृत्य में चुप नहीं रहा जा सकता। आज स्थिति यह है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...