छपरा, फरवरी 21 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच कराने आई महिलाओं में अगौथर सुंदर गांव की ममता कुमारी, सिसवा गांव की रुखसार परवीन, सजमा खातून,बेला गांव की प्रमिला कुमारी, उसुरी कला गांव की सुषमा कुमारी समेत सैकड़ों महिलाएं थीं जिनका शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, एचआईवी तथा गर्भस्थ बच्चे का एफ एच आर की जांच की गई। वहीं आवश्यकतानुसार आयरन, कैल्शियम तथा विटामिन्स की दवाएं दी गईं । साथ ही उन्हें उचित सलाह भी दी गई। जांच टीम में डॉक्टर अमित कुमार, सीएचओ तबरेज आलम, कौशर अली अंसारी, राहुल बेनीवाल,एएनएम प्रियंबदा कुमारी,प्रमिला कुमारी, सुनीता कुमारी 1,सुनीता कुमारी 2 व अन्य चिकित्सा कर्मी थे। देशी शराब व अपाची ...