छपरा, फरवरी 23 -- बाजार के आतानगर मोड़ के पास दो ट्रक व एक यात्री बस की टक्कर तीनों वाहनों के चालक समेत दर्जनों कुंभ श्रद्धालु चोटिल फोटो- 11- इसुआपुर में कुंभ जाने वाली दुर्घटनाग्रस्त बस यदि हत्या पेज वन गयी तो तीन की लीड अन्यथा पांच की लीड लगाएं मोतिहारी को भी दें इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर बाजार के आतानगर मोड़ के पास दो ट्रक व एक यात्री बस की टक्कर हो गई। तीनों चालक समेत दर्जनों कुंभ श्रद्धालु चोटिल हो गए। गनीमत यह रही कि सब्जी बाजार का समय होने के चलते लोगों की भीड़ भाड़ थी जिससे तीनों गाड़ियों की गति धीमी थी वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। तीनों गाड़ियों की टक्कर होने की सूचना पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमल राम भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए व स्थानीय लोगों की स...